प्यार का अनोखा रिश्ता - भाग १३

  • 7.5k
  • 5k

सब वापस होटल पर आ गए और फिर रात का खाना खाने के बाद सब मिलकर जंगल का विडियो जो राज ने लिया था वो देखने लगें।राज ने कहा सबसे डर किसको लग रहा था ?हिना ने अपनी आंखें बंद कर लिया था क्योंकि उसे पता है ! सबसे ज्यादा डर तो उसे लग रहा था।राज ने विडियो दिखाया और बोला कि ये तो मिनल मासी सबसे ज्यादा डर गई थी ओह!सब हंसने लगे तो रामदेव ने कहा कि अरे तुमने बताया नहीं कि तुम्हें डर लगता है इतना दिन तो मुझे तुमसे डर लगता था।मिनल ने कहा हां, हां