बालम हो परदेश में तो - 1

  • 4.7k
  • 2k

रमेश का तबादला पुणे से मुम्बई हो गया। कुछ कारणों से वह पत्नी और बच्चों को अपने साथ नही ले जा सका।और उसे अकेले ही अपनी नई पोस्टिंग पर जाना पड़ा।रमेश मुम्बई में पेइंग गेस्ट के रूप में रहने लगा।कमला का पति कमल यू ए ई में नौकरी करता था।वह साल में एक बार ही अपने घर आता था।रमेश जवान था और कमला जहाँ पर रमेश रह रहा था,वह भी जवान थी।जवानी में शरीर की भूख सभी को लगती है।रमेश और कमला को भी।और दोनो के बीच शारीरिक सम्बन्ध स्थापित हो गए।विमल बैंक में था।उसका ट्रांसफर आबू से दिल्ली हो