इस प्यार को क्या नाम दूं ? - 1

  • 8.9k
  • 3
  • 5.8k

(1) यह कहानी है एक चुलबुली सी लड़की और धीर गंभीर लड़के की। लड़की के लिए प्रेम संसार की सबसे खूबसूरत भावना है वहीं लड़के को प्रेम शब्द से ही नफ़रत है। जिंदगी के एक मोड़ पर दोनों टकराते है और फिर शुरू होती है इन दोनों की तक़रार । यह देखना रोचक होगा कि प्रेम जीतता है या प्रेम से नफ़रत करने वाला । कहानी के मुख्य पात्र :- अर्नव - नायक खुशी - नायिका देवयानी - अर्नव की नानी मनोहर - अर्नव के मामा मनोरमा - अर्नव की मामी अंजली - अर्नव की बहन श्याम - अर्नव के