मेरे हमसफर

  • 5.2k
  • 1.9k

शुक्ला जी के घर आज शहनाई बजेगी आज उनके बड़े बेटे शिव कि शादी है , शुक्ला जी एक प्राइवेट इंस्टिट्यूट मे क्लार्क का काम किया करते थे , बड़ी बारीकी से अपने घर को संभाला था दोनों बच्चों को पढ़ाया था ,बड़ा बेटा बैंक मे accountany का कम करता था और छोटा बेटा पढ़ाई , शुक्ला जी अब रिटायर्ड हो चुके थे घर का पूरा खर्च बड़ा बेटा हि संभालता था , आज बड़े बेटे शिव कि शादी थी , घर बार साधा और रहेंन सेहन भी साधा था शुक्ला जी के परिवार का..उस परिवार मे अब गुंजन भी