My Soul Lady - 9

  • 4.6k
  • 3k

और जब अगली सुबह सारा की नींद खुलती है तो वह अपने पास सना को लेटा हुआ देखकर डर जाती है और उसे उठाते हुए कहती है सना तू वापस कैसे आ गई तू तो एक हफ्ते बाद आने वाली थी ना तो सुना नींद में ही कहती है वह दीदी मुझे आपकी बहुत याद आ रही थी तो मैं अभी आ गई । और अगर आप उठ गई है तो प्लीज मेरे लिए नाश्ता बना दीजिए क्योंकि मुझे बहुत जोर की भूख लगी है तो सारा हंसते हुए कहती है ठीक है मैं बना देती हूं लेकिन पहले उठ