मेरी सासू माँ, नहीं; माँ कहना ठीक नहीं होगा, सास ही ठीक है क्योंकि माँ तो वह केवल अपने बेटे की है। मेरी तो बॉस है। मैं तो बिना पगार की मेड हूँ, झाड़ू-पोंछा, जाले साफ करना, खिड़की दरवाजे की सफाई, बर्तन कपड़े धोना फिर कहना कि तुम काम ही क्या करती हो? मैं दिन भर घर का काम करती हूँ और सास बैठी-बैठी केवल नुस्ख निकालती रहती है, ऐसे नहीं वैसे करो। कभी काम में हाथ नहीं बँटाती। छोटी से छोटी बात को मुद्दा बनाकर मुझे बुरा भला कहती है। मेरे पति की गलती के लिए भी मुझे