शोहरत का घमंड - 32

  • 4.9k
  • 3.3k

तब वो आदमी बोलता है, "मेरी हालत पहले ऐसी नही थी जैसी अभी है, मै इतना अमीर भी नहीं था तो इतना गरीब भी नहीं था, मैं एक कंपनी में काम करता था, मेरी सैलरी 35 रुपए थी, मेरी जिन्दगी अच्छी खासी चल रही थी, तभी मेरी मां ने मेरी शादी करवा दी, उसके बाद हम सब हसी खुशी रहने लगे, मगर शादी के कुछ दिन बाद ही मेरी बीवी ने ड्रामे करने शुरू कर दिए, वो रोज रोज मेरे मां बाप से लड़ने लगी और तो और कई बार उसने मेरी मां पर हाथ भी उठाया, मगर मैं चुप