बंधन प्रेम के - भाग 11

  • 2.7k
  • 2
  • 1.3k

भाग 11 (31) ...... मुझे लग रहा है अब कहानी का सबसे भावुक पक्ष शुरू होगा शांभवी.... मेजर विक्रम ने शंभवी का चेहरा भांपते हुए कहा..... शांभवी ने अपने जज्बातों पर नियंत्रण पाते हुए आगे बताना शुरू किया.... .......दीप्ति ने अनमने ढंग से ही सही लेकिन शौर्य सिंह की तीव्र इच्छा जानकर उसे आर्मी की इस बड़ी परीक्षा में एप्लाई करने की अनुमति दे दी।आर्मी की प्रतिष्ठित परीक्षा पास करने के बाद शौर्य सिंह और विपिन दोनों को इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में कड़ी ट्रेनिंग के बाद लेफ्टिनेंट के रूप में तैनाती एक ही रेजिमेंट में एक साथ मिली।यह देश