युद्ध कला - (The Art of War) भाग 10

  • 3k
  • 1.6k

8. अन्य रणनीतियाँसुन त्ज़ू के अनुसार मुश्किल जगह पर कभी पड़ाव (डेरा) न डालें। जहां की प्रमुख सड़कें (राज मार्ग ) एक दूसरे को काटती हों उनसे मित्रता कर लें। खतरनाक एवं सुनसान जगहों पर अधिक देर तक न ठहरें। शत्रु द्वारा घेर लिए जाने पर युक्ति (तरकीब) से काम लें तथा मुसीबत में घिरने पर युद्ध करें। कुछ ऐसे रास्ते हैं जिन पर भूल कर भी न चलें... ली चुआन के शब्दों में वे सड़कें जो पर्वतों के बीच में संकरे रास्तों की ओर ले जाती हों, जहां दुश्मन के छिपे होने तथा घात लगा कर हमला करने की