प्यारी दुनिया... - 28 - तुमने इसलिए बुलाया ...?

  • 3.4k
  • 1.6k

एपिसोड 28 ( तुमने इसलिए बुलाया ...?) रिया चुप चाप अच्छे बच्चे की तरह वीर के पीछे पीछे चल रही थी | अचानक से वीर के रुकते ही ,,, रिया वीर से जा टकराई | रिया रिया अपना बैलेंस खो देती है | गिरने ओर चोट लगने का इंतज़ार करने के बाद ,, जब रिया को फील हुआ की अभी तक वो गिरी कैसे नहीं ... तो रिया ने धीरे से अपनी आँखें खोली | तो खुद को वीर की बाँहों में पाया | नजाने कितना टाइम दोनों वीर ओर रिया एक दुसरे को यूँ ही देखते रहे | फिर