एक डराबना सफ़र - 4

  • 7.2k
  • 1
  • 3.8k

आगे हमने देखा की रिया अचानक से कही गायब हो जाती है । सब रिया को ढूढनें लग जाते है लेकिन रिया कही भी नही मिलती। सब बहोत ही परेशान नज़र आते है। उतने मैं निक्की को याद आता है की कल रात उस पागल आदमी को भी चोट लगी थी। वो भी तो इधर नही दिख रहा। कल रात वो आदमी रिया को अपना प्यार बोल रहा था कही वो तो उसे उठाकर नही ले गया ना!!! पुलिस को राहुल कल रात उस आदमी के बारे मैं बताता है। पुलिस राहुल को कहती है , "नही, वो आदमी अक्सर