कहानियों का रचना संसार - 2 - कहानी क्वारेंटीन

  • 4.4k
  • 1
  • 2.1k

कहानी कहानी क्वॉरेंटाइन कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की खबरों से वृंदा परेशान रहने लगी है। उसका बेटा तुषार अपनी कंपनी की ओर से काम के सिलसिले में दुबई गया हुआ था कि 21 दिनों के लिए जैसे सब कुछ थम जाने की घोषणा हुई। बहू मालती पर इस खबर का कोई असर ही नहीं हुआ।मानो उसे पहले से ही आभास था कि ऐसा होने जा रहा है।-सुन रही हो बहू!लॉकडाउन के कारण तुषार भारत नहीं लौट पाएगा।-हाँ माँ जी! पर आप चिंता मत करो।वे कंपनी के होटल में ठहरे हैं और पूरी व्यवस्था है वहां।-फिर भी परदेस तो परदेस