यादों के कारवां में - भाग 9

  • 3.2k
  • 1
  • 1.4k

26 प्रेम की पाठशालामां की लोरियों में होता है खास एहसास स्नेह का इसलिए इसे सुनते-सुनते ही आ जाती है बच्चे को गहरी नींद मां की गोद में सिर रखे हुएऔर रात भर वह विचरण करता हैसुखद स्वप्नलोक में।पिता की कहानियों में होता हैखास एहसास वात्सल्य काइसलिए संरक्षण और सुरक्षा के सबसे बड़े एहसास,पिता के जीवन भर केअनुभवों का अनमोल खजानाहस्तांतरित होते रहता है बातों- बातों में ही संतान को।जीवनसाथी की बातों में होता हैखास एहसास प्रेम काइसलिए वहां 'तुम' और 'मैं' मिलकरबन जाते हैं सदा के लिए 'हम'और दो शरीरों के प्राण भीहो जाते हैं एक ही तासीर के।मित्र