शापित खिलौना

  • 7.9k
  • 1
  • 2.9k

कहानी शुरू होती है कोलकाता से जहाँ एक परिवार हँसी खुशी से रह रहा था। उनकी जिंदगी में एक ऐसा हादसा हुआ जिसने पूरे परिवार को तेहेस् नेहेस कर दिया। बात सन् 1945 की है, एक परिवार जिसमे राजेश, उसकी पत्नी कविता, और दो बच्चे, रोहन और पिंकी रहते थे। बहुत ही खुशहाल परिवार था। बात रविवार शाम की है, राजेश और उसकी बेटी पिंकी बाजार गए, कुछ घर का सामान खरीद थोड़ी सब्जी वगेरा खरीदी और घर को आने लगे।आते समय रास्ते में एक खिलौने की दुकान थी, पिंकी की नजर दुकान पर गयी, उसने राजेश से कहा, पापा