The Accidental Marriage - Part 10

  • 7.1k
  • 4.5k

पाखी होटल से बाहर आते ही उसके सामने उसकी कैब खड़ी थीं जिसे उसने थोड़ी देर पहले ही बुक किया था वो उसमे बैठती है और वहा से चली जाती है । पाखी के होटल से निकलते ही एक ब्लैक कॉलर की कार उसकी कैब का पीछा कर रही होती है, पाखी जो इस बात से अनजान अपना फोन यूज कर रही होती है ,,,,,थोड़ी ही देर में कैब एक बिल्डिंग के पास आकर रुकती है पाखी उतरती है और कैब वाले को पैसे देकर बिल्डिंग के अंदर चली जाती है जहां वो काव्या के साथ उसके फ्लैट में रहती