सर्च ऑपरेशन

  • 5.3k
  • 1
  • 1.7k

कहानी:सर्च ऑपरेशन (1) हमारी कहानी के नायक कैप्टन अजय हैं ।जैसा हर आर्मी वाले के परिवार में होता है। जब भी आर्मी की यूनिट की ओर से कोई व्यक्ति अनायास मिलने आता है ,तो मन में अनेक तरह की आशंकाएं घर कर जाती हैं। ऐसा ही इस शाम कैप्टन अजय के साथ भी हुआ। संदेशवाहक के हाथ से लिफ़ाफ़ा लेने के बाद जब कैप्टन अजय ने उसे पढ़ा तो वे चौंक उठे। अभी उनकी लंबी छुट्टी का एक तिहाई समय भी नहीं बीता था कि फिर से ड्यूटी पर लौटने का हुक़्म मिला है।कैप्टन अजय ही क्या, हर फौजी इसके