प्यारी दुनिया... - 20 - पास्ट ....

  • 3.7k
  • 1.8k

एपिसोड 20 ( पास्ट .... ) वहीँ दूसरी तरफ ... कनिका बहुत इमोशनल हो चुकी थी | अपने पापा को पुरे तीन साल बाद देख ... वो बहुत खुश भी थी | क्यूनी कनिका जानती थी ... की तीन साल पहले जो बहू हुआ था ... उसके बाद तो मिस्टर शर्मा कभी उसे अपनी बेटी कहकर नहीं पुकारेंगे | तीन साल पहले ... कनिका की पलकें बहुत भारी थीं | पर फिर भी उसने बहुत कोशिश करके अपने पलकें खोलीं | उसके बदन में बहुत दर्द हो रहा था | अपने आसपास की अनजान जगह देख कनिका बहुत डर गई