The Accidental Marriage - Part 9

  • 8k
  • 4.6k

पाखी जो इधर उधर देख रही थीं उसकी नजर एक रॉयल ब्लू रंग की सिफोन की साड़ी पड़ जाती है, वो साड़ी बहुत सिंपल थी उसमे कोई भी वर्क नही था पाखी को वो साड़ी मीटिंग के लिए परफैक्ट लगी। पाखी वो साड़ी लेकर वहां से चेंजिंग रूम की तरफ़ चली जाती है । अरूण जो पाखी को ड्रेस सिलेक्ट करने का बोलकर अपना फ़ोन यूज कर रहा था, तभी उसके कानों में किसी के कदमों की आहट आती है,,अरूण जो अपना सर नीचे की तरफ झुकाए हुआ था उन कदमों की आहट को सुनकर उस ओर देखता है, जहां