प्यारी दुनिया... - 13 - (वो आ गया ....)

  • 4.1k
  • 2.3k

एपिसोड 13 ( वो आ गया .... ) कनिका को अपनी बाँहों में देख ... अबीर के चेहरे पर स्माइल आ गई | उसने कनिका को बेड पर लेटाया ओर फिर एक मेड को बुलवा कर उसे कपड़े पहनवा दिए | अबीर कायरा के बार एमे सोचने लगा | कायरा के साथ अबीर की की पहली मुलाकात .... कायरा की चमकती वो प्यारी सी आँखें ... फिर अबीर वहां से चला गया | वहीँ दूसरी तरफ रिया को अब टेंशन हो रही थी | कनिका का फ़ोन भी बंद आ रहा था | ओर कायरा जब से उठी थी ...