The Accidental Marriage - Part 7

  • 7k
  • 1
  • 4.4k

पाखी जो जल्दबाजी में दो तीन बर्तन तोड़ चुकी थीं ।काव्या उसे घुर कर देखते हुए कहती है, अभी बस तीन ही बर्तन टूटे है, अगर ऐसे ही तुम करती रही तो एक भी बर्तन नही बचेगा। मानते है, आज तुम्हारे जॉब का पहला दिन है थोड़ी घबराहट हो रही होगी तुम्हें समझ सकते है, लेकीन तुम्हें देखकर तो ऐसा लग रहा है, जैसे तुम ऑफिस नही जंग पर जा रही हो।।पाखी - हम पहले से ही नर्वस है तुम और हमे नर्वस मत फिल कराओ।काव्या - जस्ट रिलैक्स सब ठीक होगा। तुम पहले ब्रेकफास्ट करो ।पाखी जैसे तैसे ब्रेकफास्ट