अंधेरा बंगला - 6

  • 4.3k
  • 2.3k

भाग 6अब तक अपने देखा की गाव के मुख्या ने मंजरी से कहा था कि तुम्हारी वजह से तुम्हारी बेटी की जान खतरे में है , अब आगे क्या होगा देखते है।मंजरी रोते हुए बोली "मुखिया जी माफ कीजियेगा मेरा ध्यान मेरी बच्ची से भटक गया था ,मेरी बच्ची को कृपिया करके बचा लीजिए।तब ही एक गांव के आदमी ने कहा मुखिया जी इस दरवाजे को ही तोड़ देते है , ( गांव के सारे लोग दयालु थे कोई मुसीबत मे हो तो एक जुट हो कर है मुसीबत का सामना करते है) , एक आदमी ने कहा दरवाजा लोहे