यादों के कारवां में - भाग 1  

  • 6.6k
  • 2.7k

काव्य संग्रह:यादों के कारवां में :भाग 1 प्रेम के विविध रूप हैं।यह दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास है।रात्रि में अंबर के चंद्र,तारे, बादल,आकाशगंगा की धवल पट्टिका,पूरी पृथ्वी में पसरी निस्तब्धता और चारों ओर फैली चांदनी........ये सब उस विराट सत्ता की ओर संकेत करते हैं जो प्रेम का उत्कर्ष है।अपने घर परिवार और आसपास से शुरू जीवन पथ के विभिन्न बिंदुओं से होती हुई हर प्रेमगाथा अंततः ईश्वर से प्रेम की आत्मिक ऊंचाई तक ही जा पहुंचती है, तो पढ़िएगा अवश्य,प्रेम पर लिखी विविध कविताओं के मेरे इस मौलिक काव्य संकलन यादों के कारवां में को ….️ तुमसे बढ़कर है तुम्हारी