में और मेरे अहसास - 71

  • 2.8k
  • 2
  • 915

बेवफा के प्यार में आज तक में पागल हूँ l ख़ुद ही बंदी हूँ अब तलक में पागल हूँ ll   आखें बंधकर बेपनाह इश्क़ किया है l इसमे सूबा नहीं बिना शक में पागल हूँ ll   वक्त के साथ सब आके निकल गये l जहा थी वहीं ही गई रुक में पागल हूँ ll   हर बार समझोता किया गया है l हालत के आगे गई झुक में पागल हूँ ll   नादां मुहब्बत पे एतबार कर बैठी l सखी सुनो अब बकबक में पागल हूँ ll १-१-२०२३    शौख तो देखो नवाबी है l बस यही एक