शोहरत का घमंड - 11

  • 7.6k
  • 5.2k

डॉक्टर की बाते सुन कर आलिया की मम्मी परेशान हो जाती है और बोलती है, "डॉक्टर साहब आप ये क्या बोल रहे हैं और कैसी परेशानी"।तब डॉक्टर बोलता है, "देखिय इनको बाहर तो चोट आई है मगर इनके कुछ इंटरनल पार्ट पर भी कुछ नुकसान हुआ है और जिन्हे ठीक होने में काफी टाइम भी लग सकता है या फिर जल्दी भी हो सकता है, ये सब आप लोगो पर डिपेंड करता है कि आप पेसेंट को किस तरह से देख रहे हैं"।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "कोई ज्यादा परेशानी की बात तो नही है न"।तब डॉक्टर बोलता है,