शोहरत का घमंड - 10

  • 6.6k
  • 5.3k

आलिया के पापा आलिया की मम्मी से बोलते हैं, "तुम ये क्या बोल रही हो आलिया ऑफ़िस केसे जा सकतीं है वो तो अभी पढ़ रही हैं न और अभी उसे और पढ़ना भी तो है"।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "आप परेशान मत होइए वो किसी अनजान ऑफ़िस नही गई है वो आपके ऑफिस ही गई है "।तब आलिया के पापा बोलते हैं, "मेरे ऑफिस, पर क्यो "।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "वो नरेश भाई साहब आएं थे पैसे ले कर और बोल रहे थे कि साहब ने दिए है, मगर आलिया को ये बात पसन्द नही आई