रहस्यमय जंगल..

  • 11.3k
  • 4
  • 3.5k

ओहो...आज फिर ये अजीब सी खबर छपी है अखबार में,ना जाने क्यों उस जंगल में जाकर लोंग खो जाते हैं,इन्सानों का झुण्ड का झुण्ड गायब हो जाता है,फोरेस्ट आँफिसर लालबहादुर सिंह बोले.... आपको क्या लेना देना उस जंगल से ,आपकी ड्यूटी थोड़े ही वहाँ पर लगी है,लालबहादुर सिंह की पत्नी सुजाता बोली.... तो क्या हुआ?मेरा विभाग तो यही है,किसी को कुछ हो जाता है तो मुझे भी बुरा लगता है,लालबहादुर सिंह बोलें... तभी लालबहादुर सिंह के पिता सुन्दरलाल जी बोलें..... मैंनें भी ऐसे एक जंगल के बारें में सुन रखा है,जब मैं काँलेज में था,तब उस समय उस जंगल की