कर्म योग - 4

  • 4.9k
  • 1
  • 1.9k

WHAT IS DUTY ? एक बार एक सन्यासी था जो जंगल के बीचोंबीच रहता था । वो अपना पूरा दिन ध्यान लगाने मे और योग करने मे बीताता था। एक दिन वो पेड़ की नीचे आराम कर रहा था। अचानक से सुखी पतियाँ उसके ऊपर गिरने लगि, उसने ऊपर देखा, पेड़ पर एक कौआ और सारस बैठे लड़ रहे थे। वो हर जगह सुखी पतीयाँ फैला रहे थे । उस सन्यासी को गुस्सा या गया, उसने चिल्ला कर कहा " मुज पर पत्ते फेकने की तमहारी हिम्मत कैसे हुई ?' उसने गुस्से से उन दोनों को देखा। उस सन्यासी की