Junoon Se Bhara Ishq - 38

(20)
  • 9.3k
  • 3
  • 4.1k

Pyaar ka Tohfa अचानक डिलिवरी बॉय आकर प्रिया के केबिन मे आया और खाना निकाल कर रखने लगा। प्रिया को समज नही आ रहा था की जब उसने कुछ मंगवाया ही नही था तो क्यू यहा आया है ? इसलिए उसने उसे यहा आने की वजह पूछी। डिलिवरी बॉय :- आप बेफिक्र रहिये ये खाना आपके लिए ही है। तो बस एन्जॉय किजिए और मिस्टर राठौर ने स्पेशली कहा है की आपको ये सब खतम करना है वरना आप आगे की सिचुयेशन के लिए खुद जवाबदार होगी। उसकी बात सुन प्रिया समज गई की ये खाना अभय भिजवाया है। वो