पेहचान - 26 - में खुद नहीं जानता मैं क्या कर बैठूंगा

  • 3.4k
  • 1
  • 1.7k

अभिमन्यु और पीहू जितनी जल्दी हो सके घर पहुंच गए जैसे ही अभिमन्यु घर में एंट्री किया वो एक दम से पीहू को खींचते हुए बोला ....... क्या कह रही थीं तुम ,तुम उस अर्जुन को नहीं जानती भला अब जो हुआ उसके बाद भी क्या तुम वही कहोगी, की तुम उसे नहीं जानती ? इतना बड़ा बिजनेस मैन और तुम्हरे सिर्फ कहने से ही अपनी पूरी प्रॉपर्टी दाव पर लगा कर चला गया ..... एक मिनट कहीं ये तुम दोनो की कोई चाल तो नहीं ? अभिमन्यु का गुस्सा अब उसके आपे से बाहर होने लगा था ......वो पीहू