जैबुन्निशां

(607)
  • 4.5k
  • 1.7k

जैबुन्निशां *** अब जहां भी रहो, जिसके भी पास रहो, मेरा अधूरा प्यार सदा ही तुम्हारी हरेक चाहत को पूरा करने की दुआयें मांगता रहेगा। साथ में तुम इतना ध्यान अवश्य ही रखना कि किसी भी लड़की के जीवन का पहला प्यार उसके बदन का वह गहरा दाग़ होता है जिसे वह चाहकर भी कभी नहीं मिटा पाती है। मेरी वह सभी चाहतें, जिनकी आवाज़ की राहें सिर्फ तुम्हारी ही तरफ जाकर समाप्त होती हैं, हर समय तुम्हारे पीछे भागती रहेंगी। जिस दिन तुम अपनी शादी करोगे, याद रखना वह दिन मेरी जि़न्दगी का आखि़री दिन होगा . . .