पेहचान - 25 - पूरी प्रॉपर्टी एक प्रोमिस पे टिकी है

  • 3.5k
  • 1.7k

अभिमन्यु बोला अब बोलो भी हम यहां क्यों आए है और हां तुम्हें मैं एक बात याद दिलादू की मुझे ऑफिस भी जाना है ......वहां सिचुएशन वैसे भी खराब है .... तो प्लीज जो भी करना है जल्दी करो! पीहू बोली तुम थोड़ा चुप रहोगे ! अभिमन्यु बोला wow क्या बात है ....पहले तो इतना सब ज्ञान, ऊपर से यहां लेकर आई हो और जब मैं पूछ रहा हूं चुप रहने को बोल रही हो ? इससे पहले की वो कुछ और बोलता एक काले रंग की फरारी आकर रूकी ,उसमे से एक इंसान बाहर निकला जिसे देख अभिमन्यु हक्का