कर्म योग - 2

  • 4.9k
  • 2.2k

कर्म योग के इस दूसरे भाग में स्वामी विवेकानंद हमें अपने काम को पूरी निष्ठा के करने को कह रहे है। वो कह रहे है हमें अपना काम किसी दूसरे के ऊपर नहीं थोपना चाहिए । सब अपनी जगह श्रेष्ठ है। भाग मे दिए गए राजा और सन्यासी के उदाहरण से सब आसानी से समज आता है । आगे पढ़ने के लिए बुक पर क्लिक कर सकते है ।