Junoon Se Bhara Ishq - 24

  • 5.4k
  • 1
  • 2.4k

Abhay ki Galti अभय के शरीर की गमीं का अह्सास होते ही प्रेया ने हल्की बेहोशी में अभय को कस कर पकड़ लिया और उसे चिपक गई। कुछ ही देर मे उसका कांपना बंद हो गया। अभय :-तुम्हे मुझे थेंक यू कहना चाहिए। इस के लिए तुम पहली वो इंसान हो जिसके लिए मै ये सब कर रहा हू। अभय उसके चेहरे को देख रहा था। वो उस पर गुस्सा करना चाहता था। उसको सबक सिखाने चाहता था। पर उसके चेहरे को देख नजाने उसके दिल मे कैसी हलचल हो रही थी। जो उसे चाहकर पर भी उस पर गुस्सा