भुतिया पेट्रोल पंप

  • 11.4k
  • 4k

मां मैं जा रहा हूं ! सौरभ ने अनमने ढंग से कहा।जिसे सुनकर मां तेजी से उसके पास ग‌ई और प्यार से समझाते हुए बोली- देख बेटा अपने पापा की बातों को तुम अपने दिल पर मत लिया करो,वो जो भी बोलते हैं तुम्हारे भलाई के लिए ही बोलते हैं।हां मां मैं जानता हूं! सौरभ बोलामां ने आगे बोलना शुरू किया - 10 दिनों के बाद तुम्हारे Neet के एग्जाम है इसलिए अगर तुम यहां रहोगे तो घर के काम में और दोस्तों के साथ घूमने फिरने में व्यस्त हो जाओगे और जो तुमने इतने दिनों तक मेहनत किया है