डेविल्स क्वीन - भाग 22

(11)
  • 8.2k
  • 2
  • 4.3k

"मैं तुम्हे पहले ही जवाब दे चुकी हूं," अनाहिता ने कहा। "तुम डर रही हो अगर में देख लूं तो, अगर मैं तुम्हे दुबारा छुलूं तो, क्या कल रात की तरह इस बार भी तुम...?""जस्ट शट अप। मैं तुमसे डरती नही हूं।" अनाहिता दूसरी साइड गई और अपना फोन देखने लगी की कुछ चार्ज हुआ को नही। इतना तो चार्ज हो ही गया था की वोह किसी को मैसेज कर सके। "हम्मम...शायद नही।" अभिमन्यु उसके पीछे आ कर खड़ा हो गया, बहुत करीब। अनाहिता उसी वक्त किसी को मैसेज टाइप कर रही थी। अभिमन्यु ने उसके कंधे पर हाथ रखा