हम दिल दे चुके सनम - 10

  • 4.1k
  • 1
  • 2k

सारा दिन इसमें कल के इंतजार में गुजार दिया कैसे कैसे करके कल का दिन भी आ गया। अनुष्का रोज ही नाश्ता करके गार्डन पहुंच जाती और अनिल से नोकझोंक करती रहती।अनिल भी अपना बिहेवियर कुछ उखड़ा उखड़ा रखता था अनुष्का के साथ। अनुष्का हर रात इंतजार करती रहती कि जल्दी सुबह हो और अनिल से मुलाकात हो किस तरह एक हफ्ता गुजर गया पता ही नहीं चला और आज इसका अमरीका में आखिरी दिन भी आ गया। अनुष्का अंश और अंशिका को बस में बैठाकर गार्डन पहुंची। अनिल रोज आराम से बेंच पर बैठा था शायद इसे भी अनुष्का