तुम बिन जिया जाए ना - 11

  • 4.8k
  • 2.5k

अब आगे..."सुनो मान्या शादी के बाद मैं सोच रहा था हम अपने बंगलों में शिफ्ट हो जाएंगे"क्यों यहां रहने में क्या है??"यहां नहीं यार बहुत से लोग हैं, जॉइंट फैमिली में रोमांस का सत्यानाश हो जाता है" इसने टेबल के ऊपर बैठते हुए बोला।मान्या चूल्हे पर दूध उबाल रही थी, दोनों किचन में ही थे।"जॉइंट फैमिली है तो क्या हुआ कोई किसी के रूम में घुस थोड़ी ना जाता है""किचन में तो बहुत से लोग होते हैं" पार्थ मान्या का हाथ पकड़ते हुए बोला। "वैसे भी तुम्हें कौन सा ड्राइंग टेबल पर रोमांस करना है, जो फैमिली वालों की टेंशन