सपना या हकीकत

  • 19.5k
  • 7.1k

मम्मी....... रोहन तेज स्वर में चिल्लाता हुआ उठ बैठा ! उसके चेहरे पर डर के मारे पसीने आ ग‌ए थे !उफ्फ कितना डरावना सपना था.... मैं उस 20 मंजिला बिल्डिंग से निचे कूद गया... लेकिन क्यों मैं उस अंजान जगह में क्यों गया... क्यो मुझे मरने की जरूरत पड़ी... खैर छोड़ो सपना ही तो था सपने भी कभी सच होते हैं भला...रोहन ने अंगड़ाई लेते हुए घड़ी की ओर देखा तो चौंक गया... अरे बाप रे 8 बज गए मैं तो स्कूल के लिए लेट हो जाउंगा... चल बेटा रोहन जल्दी से तैयार हो जा वरना शर्मा सर नामक राक्षस