अकेली लड़की

  • 17.8k
  • 6k

रात के 12:00 बज रहे थे.... पूरा शहर गहरी नींद में सोया हुआ था..... अमावस की काली रात में जहां हाथ को हाथ नहीं सूझ रहे थे.... एक अकेली लड़की सुनसान सड़क के बीचो बीच चले जा रही थी वही उसके पीछे कुछ दूर से कुत्ते उसे देखकर जोर-जोर से भौंक रहे थे लेकिन जैसे ही उस लड़की ने पीछे मुड़कर उन कुत्तों की ओर देखा तो वह भौंकना बंद करके वापस तेजी से भागने लगे और वह लड़की वापस अपने रास्ते जाने लगी । उससे कुछ दूर पर एक होटल में पार्टी चल रही थी दरअसल उस होटल के