Love by ️️Duty Singham - Series 3 - Part 12

(11)
  • 5.4k
  • 1
  • 2.8k

"कोई रास्ता नही था? तुम किस बारे में बात कर रहे हो?" नर्मदा ने उलझन में अपना सिर हिलाया। "मुझे पता चला था की तुम्हारी जबरदस्ती शादी कराई जा रही है जो तुम नही चाह.....""तो?" नर्मदा फोन लेकर उसे दीवार पर फेंकना चाहती थी। "मैं वोह सब रोकना चाहता था और तुम्हारा ध्यान रखना चाहता था।"जवाब देने से पहले नर्मदा ने नील की तरफ कुछ पल देखा। नील के चेहरे पर अस्पष्ट भाव थे। "ओह.... तो तुम मेरे लिए खुद क्यूं नही आए राज?" "वोह, हंटर से ज्यादा सक्षम और भरोसेमंद कोई नही है।" राज ने कुछ अटकते हुए कहा।