तुम औरत हो !

  • 7k
  • 1
  • 2.2k

--------------- अब वह इस सबकी आदी हो चुकी है । लंबे बीस वर्ष किसी को भी किसी चीज़ का आदी बना सकते हैं । उसका यहाँ आना मानो इतिहास का एक अध्याय बन चुका है।बीस वर्ष पूर्व का इतिहास ! कितना बदलाव! मन से लेकर ऋतुओं तक में ! जीवन जीने और ढोने की स्थितियों में ! मानो बीस वर्ष नहीं एक युग पूरा हो गया हो ! पूरी ज़िंदगी नहीं बदल जाती क्या बीस वर्षों के अंतराल में? यूँ तो पूरी ज़िंदगी कभी कभी इतनी जल्दी बदल जाती है जैसे उसकी बदली थी बीस वर्ष पूर्व ! हम मुँह