मुस्कराते चहरे की हकीकत - 28

  • 4.4k
  • 1
  • 2.6k

विवान अपनी बात पूरी करके वहां से चला गया था लेकिन किसी को समझ नहीं आ रहा था कि इस वक्त उसके दिमाग में क्या चल रहा है,,,,,,,इधर दिल्ली में विनोद और प्रवीण हॉस्पिटल में डॉक्टर के केबिन में बैठे थे कुछ देर में डॉक्टर भी वहां आ जाता है विनोद, डॉक्टर से - डॉ शर्मा, क्या अवनी की हालत में सुधार के आसार है.....डॉ शर्मा, अवनी की रिपोर्ट देखकर बोला - मिस्टर विनोद... आपको पता है कैंसर के मरीज को किन हालातों से गुजरना पड़ता है और ऐसी हालत में पेशेंट का मानसिक तरीके से ठीक रहना बहुत ज्यादा