मुस्कराते चहरे की हकीकत - 23

  • 3.7k
  • 1
  • 1.9k

सुबह अवनी जल्दी उठकर घर से ऑफिस के लिए निकल जाती हैं, विवान, यश के साथ ऑफ़िस में बैठा था तभी बाहर से गार्ड आता है और विवान के पास आकर- सर कोई लड़की है बाहर,,जो आपसे मिलना चाहती हैं,,,,,,,विवान, कुछ सोचकर- भेज दो अंदर....,,,वह गार्ड बाहर चला जाता है।यश,विवान से - तुमने रात को अवनी से इस तरह बात कि, कहीं वह तो नहीं है बाहर....विवान, यश की तरफ देखकर- वह नहीं आएगी मेरे सामने.....यश,आश्चर्य से- नहीं आएगी मतलब... वैसे भी कल तो वो जा रही है ना...विवान कुछ नहीं बोलता, वह वहां से उठकर खिड़की के पास चला