आख़िर वह कौन था - सीजन 2 - भाग 7

  • 3.5k
  • 2
  • 1.8k

सुशीला ने दूर से ही श्यामा की कार देख ली और वह ख़ुद ही चल कर उसके पास आ गई। “क्या हुआ मैडम आप वापस…?” “सुशीला अंदर कार में आकर बैठो तब मेरी बात अधूरी रह गई थी उसे ही पूरा करने आई हूँ। मैं जो भी बोलूं बहुत ध्यान से सुनना और सोच समझ कर जवाब देना।” “बोलिये ना मैडम क्या बात है?” “सुशीला यदि तुम चाहो तो मैं तुम्हें वह सब कुछ दिला सकती हूँ जिसकी तुम हक़दार हो। बोलो ब्याह करना चाहोगी उसके साथ।” “यह क्या कह रही हैं मैडम जी आप? जिस इंसान से मैं नफ़रत