दो सिरे ज़िंदगी

  • 5.3k
  • 2k

सर्दी का मौसम था इनदिनों मध्य पदेश मे ज्यादही ठंड थी , लोग अक्सर चाई पिने के मौके मे रहते है ठंढ के मौसम मे , ऐसे मे चाईवाले कम पड़ने वालो मे से तो नही है , उसमे से एक है हमारे फैज़ल मियाँ उनका भी एक छोटासा tea stall है मध्यप्रदेश की गलियों मे , वैसे तो मियाँ फैज़ल Bcom graduate है जैसे तैसे करके उन्होंने graduate किया और जब अच्छी नौकरी नहीं पा सके तो बस ये अपने अब्बूजान की दी हुयी विरासत की अपना tea stall हि चलाने मे लगे है, हालांकि अब्बूजान अब नही रहे