रॉबर्ट गिल की पारो - 16

  • 3.2k
  • 1.5k

भाग 16 ‘‘जॉय, यह गिलास में रखा ब्लैक रोज़ कहां से आया?’’ उसने देखा कि एक ब्लैक रोज़ (काला गुलाब) गिलास में लंबी डंडी के साथ रखा है और कुछ उसके साथ बारीक पत्तियोंवाली डंडिया। बांस की बनी छोटी-सी एक टोकरी में काले फल। ‘‘हां सर, पारो आई थी। यह जामुन हैं, जो अपने इर्द-गिर्द वाले पेड़ों से बटोर लाई है।’’ ‘‘यू मीन ज़मीन से उठाकर?’’ रॉबर्ट ने पूछा। ‘‘यस सर, इन पेड़ों पर बिच्छू होते हैं। इसलिए इन पर चढ़कर कोई नहीं तोड़ता। लेकिन इन्हें लंबे बांस से हिलाया जाता है। जब फल नीचे गिरते हैं तो बटोर लेते