पेहचान - 17 - गलती का एहसास

  • 3.6k
  • 2.1k

अभिमन्यु ने कहा जी एक छोटी सी लड़की है उसका नाम पीहू है मुझे उसके बारे मैं जानना है...... इकबाल बोला ओ! अच्छा तो आपको उस छोटी सी बच्ची के बारे मैं जानना है , वो तो भाईजान एक पाक दिल और एक मासूम सी बच्ची है,पहली बार जब आई थी मैं तो मना कर दिया था की काम नहीं दूंगा , भला आप भी बोलो जिस लड़की को मैं आज तक देखा नहीं जाना नहीं भला किस भरोसे काम दे देता...... पर भाईजान वो एक दम पागल है, काम पाने के लिए मेरे पैरों तले गिर गयी और जब