Junoon Se Bhara Ishq - 23

(13)
  • 10.8k
  • 5.2k

Abhay ka Dar सोफी की बात सुन मिस्टर माथुर सीधे उस कमरे की ओर चले गये जिस कमरे मे अभय था। कमरे के बाहर जाकर मिस्टर माथुर को पंचिंग बैग की आवाज आ रही थी। कोई लगातार उसे मारे जा रहा था। वो तुरंत अंदर गये। तो देखा अभय गुस्से मे लगातार पंचिंग बैग को मारे जा रहा था। उसके चेहरे पसीने की धार निकल रही थी। आंखे अंगारे की तरह लाल हो रही थी। अभय की इस आदत से मिस्टर माथुर भी वाकिफ थे। की जब भी वो गुस्से मे होता है, और जब वो गुस्सा किसी ओर पर