मुस्कराते चहरे की हकीकत - 6

  • 4.5k
  • 2.3k

इधर विवान अपनी कार में बैठकर घर जा रहा था, यश और कुणाल उसके पिछे थे,,अवनी भी उसी रास्ते से आ रही थी, सिर में चोट लगने के कारण उसके सिर में दर्द हो रहा था , उसकी आंखों के सामने धुंधलापन छाने लगता है और बाइक अनबेलेंस होकर रोड के साइड में गिर जाती हैं,,, उसके गिरते ही आसपास के लोग भागकर अवनी के पास आते हैं,,,विवान पास से ही गुजर रहा था लोगो की भीड़ देख वह अपनी कार रोकता है और भागकर उस ओर आता है, उसकी नजर सामने गिरी लड़की पर पडती है जिसके चहरे पर