Revenge: A Romance Singham Series - Series 1 Chapter 26

  • 5.8k
  • 1
  • 3.3k

"सर, क्या आप प्लीज़ अपनी चिन थोड़ा ऊपर की ओर उठा सकते हैं? मुझे आपके यह पावरफुल जॉ कैप्चर करना है।" अभय पोर्ट्रेट आर्टिस्ट पर चिल्लाया। "सर, वैसे तोह आपका यह चिल्लाना भी काफी सेक्सी है, मुझे लगता है की आपकी वाइफ भी चाहती है की आप अपने फैमिली पोर्ट्रेट में खुश दिखाई दें।"अनिका धीरे से हंस पड़ी। अभय पलटा अनिक की तरफ उसे घूरने के लिए, पर अपनी खूबसूरत पत्नी के खुश और मुस्कुराते चेहरे को देख कर, अभय का आवाज़ शांत पड़ गई और वोह भी मुस्कुराने लगा। "मैं जानती हूं की तुम किसी तरह से यहां से